*भारतीय स्टेट बैंक में फिरोजाबाद काँच उद्योग को किया क्लस्टर में वर्गीकृत, मिलेंगी आम योजनाओं से इतर रियायतें।*

देश के अग्रणी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की एसएमई फिरोजाबाद शाखा द्वारा होटल पैराडोर में दिनांक 28.06.2023 को शहर के काँच उद्यमियों के साथ सभा संयोजित की गई। एसबीआई डीजीएम, प्रशासनिक कार्यालय, आगरा श्री राजीव कुमार मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि फिरोजाबाद काँच उद्योग को बैंक ने क्लस्टर में वर्गीकृत किया है जिससे काँच उद्यमियों को ऋण संबंधी ब्याज, प्रोसेसिंग फी, एलसी एवं बीजी आदि में कई प्रकार की छूट का प्रावधान होगा। श्री उत्तम कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, आँचलिक कार्यालय, फिरोजाबाद ने सभा में उपस्थित उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और बैंक के अन्य उत्पादों और सुविधाओं जैसे घर बैठे खाता खुलवाने, बिना कोलैटरल मुद्रा लोन एवं सीजीटीएमएसई लोन, ग्रह लोन, आदि के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में काँच उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, श्री मुकेश बंसल, श्री सरवर हुसैन, श्री समर मित्तल, श्री राजीव दीक्षित एवं शहर के अन्य काँच उद्यमी उपस्तिथ रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh