थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गाडी के शीशे में पत्थर मारने की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को 24 घन्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार ।
वादी श्री मयंक चन्देल पुत्र राजीव चन्देल निवासी शान्ति नगर थाना कमला नगर आगरा तथा आकाश सोलंकी पुत्र अशोक सोलंकी निवासी कुशाल गार्डन राजपुर चंगी आगरा व शिवा चन्देल पुत्र लालू चन्देल नुनिहाई रामबाग आगरा गाडी SWIFT नं0- UP 80 GQ 0720 रंग SILVER से मैनपुरी से आगरा वापस अपने घर जा रहे थे । रास्ते मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 69 कि0मी0 पर लखनऊ से आगरा की तरफ जाते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की गाडी पर पत्थर मारा जिससे वादी की गाडी का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया तथा गाडी अनियन्त्रित हो गयी, वामुश्किल नियन्त्रित हो सकी । वादी व साथ में बैठे तीनों लोग बाल बाल बचे तथा यदि कोई गाडी आस पास अन्य गाडी आ जाती तो निश्चित ही गाडी आपस में टकरा जाती और गाडी में बैठे व्यक्तियो की जान माल को खतरा की पूर्ण सम्भावना थी । इस घटना के सम्बन्ध मे वादी राजीव चन्देल की तहरीर के आधार पर थाना नगला खंगर पर मु0अ0स0 159/2023 धारा 336/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना / साक्ष्य संकलन से धारा 307 भादवि का अपराध पाये जाने पर धारा 307 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा प्रकाश में आये अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम ठार रामसनेही थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है । नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण—- अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.06.202 को मैं अंकुश पुत्र योगेश कुमार निवासी नगला हरलाल थाना नगला खंगर फिरोजाबाद की मक्का सुखवाने के तीन सौ रुपये में मजदूरी तय हुई थी । दोपहर को मैने शराब पी ली तो मेरा अंकुश से झगडा हो गया जिसमें मेरे सिर में हल्की सी चोट आ गयी जिसकी पट्टी कराने के बाद मैं घर आ गया । शाम 5 बजे शराब पीने के लिए भदान चौराहा पर देशी शराब ठेका से 01 क्वार्टर शऱाब लेकर एक्सप्रेस वे के सर्विस से नीचे कच्चा रास्ते पर अकेले बैठ कर शराब पी उसके बाद घर चला आया । करीब 7 बजे नशा पूरा न होने के कारण दोबारा मैं ठेके पर शराब लेने गया वही बम्बा के किनारे शराब पीकर कच्चे रास्ते से एक्सप्रेस वे के ऊपर से चढ रहा था तो उसके किनारे पत्थर पडे थे । मैंने हाथ में पत्थर ले लिया और बीच के डिवाइडर जहां पर जाल हटा हुआ वहां रुका और एक छोटी गाडी लखनउ की तरफ से आ रही थी तो मैने बिना सोचे समझे उस गाडी मे पत्थर मार दिया जिसमें से आवाज आयी थी और गाडी लहराती हुई निकल गयी थी । मैं पत्थर मार कर मौके सीधा अपने घर आकर सो गया था ये सब घटना मुझसे नशे मे हुई थी । घटना स्थल से अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त की निशा देही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर एक्सप्रेस वे से बरामद किया गया है । अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त शराब पीने का आदी है गांव व ठेका के आस पास के लोगों से अभियुक्त के बारे में जानकारी की गयी तो पता चला कि अभियुक्त शराबी किस्म का व्यक्ति है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1-प्रदीप पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम ठार रामसनेही थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त प्रदीप का आपराधिक इतिहास –
1-अ0स0 85/2018 धारा 147/341/332/353/336/427 भादवि व 2/3लोक सम्पत्ति नि0 अधि0 व 7 सीएल एक्ट थाना नगला खंगर ।
2-अ0स0 105/2022 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
3-अ0स0 159/2023 धारा 336/427/307 भादवि थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री महेश सिहं थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री विजन सिहं, 3- उ0नि0 श्री छन्नू लाल, 4- है0का0 656 अजय कुमार, 5-का0 708 दिनेश कुमार ।