थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा वाहनों में सवारियों के पर्स, मोबाईल चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
👉 अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का मोबाईल व आधार कार्ड बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर अभियुक्तों 1- सचिन, 2-भूपेन्द्र को मोहम्मदाबाद कट से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का मोबाईल व एक आधार कार्ड बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण— दिनांक 24.06.2023 को एक महिला अपने पति के साथ टूण्डला चौराहा से आगरा जा रही थी जो टूण्डला बडा चौराहा के पास से एक ऑटो में बैठी थी जहाँ पर चोरों द्वारा उसका पर्स चोरी कर लिया गया था जिसमे उसका एक मोबाईल व आधार कार्ड व कुछ पैसे रखे थे जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 464/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

पूछताछ का विवरण – अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया है कि हम दोनों वाहनो में सवारी बनकर बैठ जाते है और मौका पाकर दूसरे सवारियों का पर्स ,मोबाईल चोरी कर लेते है । दिनांक 24.06.2023 को चोरी किये गये मोबाईल को आज बाजार मे बेचने के लिये आ रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सचिन पुत्र गम्भीर सिह निवासी गांव ऊझावटी पूठपुरा के पास थाना फहेताहाबाद आगरा ।
2. भूपेन्द्र पुत्र पप्पू सिह निषाद निवासी नगला देव हस थाना डौकी जिला आगरा ।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0स0 464/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी-
1.एक अदद मोबाईल आईएमईआई नम्बर 860745052930314 ।
2.एक अदद आधार कार्ड

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0न0 जितेन्द्र कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
3.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
6.का0 811 दिनेश कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh