थाना नसीरपुर एवं नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर बदमाशों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस व बाइक बरामद ।
दोनों बदमाशों पर विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस एवं थाना नगला खँगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 27-06-2023 की रात्रि को लखनऊ एक्सप्रेस वे गुढ़ा अण्डरपास के पास बाइक सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी, खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । खुद को बचाते हुए पुलिस टीम ने जबावी कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों 1- आशीष, 2-अखिलेश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की गयी है । दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 20-06-23 को थाना नसीरपुर के गाँव नगला गिरधारी की ठार से 02 भैंस चोरी की हुई थी जिसमें पीछा करने पर बदमाश गाड़ी बोलेरो मैक्स पिकअप व चोरी की गई भैंसों को छोड़कर मौके से भाग गए थे कल दिनाँक 27-06-23 को मुखबिर की सूचना पर अपाचे सवार भैंस चोर गैंग के 02 शातिर बदमाशों का पुलिस टीम थाना नसीरपुर व नगला खंगर द्वारा घेराबंदी करके गुढ़ा अंडर पास के नजदीक लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.आशीष पुत्र कमलेश निवासी नगला बिहारी थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
2.अखिलेश पुत्र जयवीर सिंह निवासी नगला अलाई थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
बरामदगीः-
1- 02 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2- 04 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
3- 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
4- 01 मिस कारतूस 315 बोर ।
5- एक अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट ।
अभियुक्त आशीष का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 253/22 धारा 147,148,302 भादवि थाना जसवन्त नगर जनपद इटावा ।
2- मु0अ0सं0 224/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
3- मु0अ0सं0 346/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
4- मु0अ0सं0 327/22 धारा 380,411 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
5- मु0अ0सं0 256/22 धारा 380,411,457 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
6- मु0अ0सं0 255/22 धारा 380,711,457 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
7- मु0अ0सं0 179/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
8- मु0अ0सं0 110/23 धारा 323,498ए, 506 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
9- मु0अ0सं0 94/23 धारा 379 भादवि थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
10-मु0अ0सं0 95/23 धारा 379 भादवि थाना नसीपुर जनपद फिरोजाबाद ।
11-मु0अ0सं0 100/23 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
12-मु0अ0सं0 101/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
13-मु0अ0सं0 103/23 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त अखिलेश का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 1180/19 धारा 379,411 भादवि थाना सेक्टर-23 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर ।
2-मु0अ0सं0 1189/19 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर-23 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर ।
3- मु0अ0सं0 94/23 धारा 379 भादवि थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0सं0 95/23 धारा 379 भादवि थाना नसीपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5-मु0अ0सं0 100/23 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6-मु0अ0सं0 102/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7-मु0अ0सं0 103/23 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
थाना नसीरपुर पुलिस टीमः- 1 थानाध्यक्ष श्री संजुल पाण्डेय थाना नसीरपुर, 2- उ0नि0 श्री रणजीत सिंह, 3- का0 462 बृजभान, 4-का0 155 रामकिशन, का0 1067 आनन्द बघेल, 5- हे0का0 चालक सतीश चन्द्र ।
थाना नगला खँगर पुलिस टीमः- 1-थानाध्यक्ष श्री महेश कुमार थाना नगला खंगर, 2- हे0का0 656 अजय कुमार, 3- का0 708 दिनेश कुमार, 4- चालक बृजेश कुमार ।