थाना नसीरपुर एवं नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर बदमाशों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस व बाइक बरामद ।

दोनों बदमाशों पर विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस एवं थाना नगला खँगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 27-06-2023 की रात्रि को लखनऊ एक्सप्रेस वे गुढ़ा अण्डरपास के पास बाइक सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी, खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । खुद को बचाते हुए पुलिस टीम ने जबावी कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों 1- आशीष, 2-अखिलेश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की गयी है । दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 20-06-23 को थाना नसीरपुर के गाँव नगला गिरधारी की ठार से 02 भैंस चोरी की हुई थी जिसमें पीछा करने पर बदमाश गाड़ी बोलेरो मैक्स पिकअप व चोरी की गई भैंसों को छोड़कर मौके से भाग गए थे कल दिनाँक 27-06-23 को मुखबिर की सूचना पर अपाचे सवार भैंस चोर गैंग के 02 शातिर बदमाशों का पुलिस टीम थाना नसीरपुर व नगला खंगर द्वारा घेराबंदी करके गुढ़ा अंडर पास के नजदीक लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.आशीष पुत्र कमलेश निवासी नगला बिहारी थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
2.अखिलेश पुत्र जयवीर सिंह निवासी नगला अलाई थाना करहल जनपद मैनपुरी ।

बरामदगीः-
1- 02 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2- 04 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
3- 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
4- 01 मिस कारतूस 315 बोर ।
5- एक अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट ।

अभियुक्त आशीष का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 253/22 धारा 147,148,302 भादवि थाना जसवन्त नगर जनपद इटावा ।
2- मु0अ0सं0 224/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
3- मु0अ0सं0 346/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
4- मु0अ0सं0 327/22 धारा 380,411 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
5- मु0अ0सं0 256/22 धारा 380,411,457 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
6- मु0अ0सं0 255/22 धारा 380,711,457 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
7- मु0अ0सं0 179/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
8- मु0अ0सं0 110/23 धारा 323,498ए, 506 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
9- मु0अ0सं0 94/23 धारा 379 भादवि थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
10-मु0अ0सं0 95/23 धारा 379 भादवि थाना नसीपुर जनपद फिरोजाबाद ।
11-मु0अ0सं0 100/23 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
12-मु0अ0सं0 101/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
13-मु0अ0सं0 103/23 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्त अखिलेश का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 1180/19 धारा 379,411 भादवि थाना सेक्टर-23 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर ।
2-मु0अ0सं0 1189/19 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर-23 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर ।
3- मु0अ0सं0 94/23 धारा 379 भादवि थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0सं0 95/23 धारा 379 भादवि थाना नसीपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5-मु0अ0सं0 100/23 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6-मु0अ0सं0 102/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7-मु0अ0सं0 103/23 धारा 411,414,420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
थाना नसीरपुर पुलिस टीमः- 1 थानाध्यक्ष श्री संजुल पाण्डेय थाना नसीरपुर, 2- उ0नि0 श्री रणजीत सिंह, 3- का0 462 बृजभान, 4-का0 155 रामकिशन, का0 1067 आनन्द बघेल, 5- हे0का0 चालक सतीश चन्द्र ।
थाना नगला खँगर पुलिस टीमः- 1-थानाध्यक्ष श्री महेश कुमार थाना नगला खंगर, 2- हे0का0 656 अजय कुमार, 3- का0 708 दिनेश कुमार, 4- चालक बृजेश कुमार ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार