थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
👉 अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 20 किलो 500 ग्राम गांजा नाजायज व घटना में प्रयुक्त एक अदद कार i20 नं0-UP 85 BK 9595 बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 27-06-2023 को रात्रि समय करीब 23.55 बजे एफएच बैरियर पर चैकिंग की जा रही थी । चैंकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक आई-20 गाड़ी को रोक कर चैक किया गया तो गाड़ी से पुलिस टीम को 20 किलो 500 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ । पुलिस ने मौके से 03 अभियुक्तगण 1. सूरज 2. प्रभात, 3. रवि को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 471/23 अन्तर्गत धारा 8/20/37/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सूरज पुत्र अजयवीर सिंह निवासी वासिंदा थाना खंदोली जनपद आगरा ।
2. प्रभात पुत्र वीरपाल निवासी सुवायन थाना एत्मातपुर जिला आगरा व अस्थाई पता मोहन नगर टीआर गार्डन के पास 100 फुटा रोड थाना टीवाईसी जनपद आगरा ।
3. रवि पुत्र गोविन्द शर्मा निवासी चंदन नगर कालंदी विहार संगम विहार के पास थाना टीवाईसी जनपद आगरा ।

बरामदगी का विवरण –
1.20 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा ।
2.घटना में प्रयुक्त एक अदद कार i20 नं0-UP85BK9595

पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 471/23 अन्तर्गत धारा 8/20/37/60 एन.डी.पी.एस. अधि0 थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.श्री अनिवेश क्षेत्राधिकारी टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
6.का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार