छत पर कपड़े सुखाने गई विवाहिता की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत
-नगर विधायक ने मौके पर पहुंच, मृतक के परिजनों की दी सात्वंना
फिरोजाबाद। छत पर कपड़े सुखाने छत पर गई एक विवाहिता की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवारीजन उसे ट्रामा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर नगर विधायक मनीष असीजा मृतक के आवास पर पहुंचकर परिवारीजनों को सात्वनंा दी।
पूरा मामला थाना लाइनपार क्षेत्र के चंद्रवार गेट श्याम नगर का है। यहां पर रहने वाले मोहित ने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी 24 वर्षीय निशा छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई हुई थी, कपड़े सुखाने के दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। चीख सुनकर वह छत पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें तार के संपर्क से दूर किया और सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की मौत के बाद परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के ससुर सुभाष ने बताया उनकी बहू छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी उसी समय उसे करंट लग गया, उसकी चीख सुनकर वह सभी छत पर पहुंचे और उसे तार से अलग करते हुए, अस्पताल लेकर के आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके छोटा बच्चा है। नगर विधायक मनीष असीजा ने मृतक के आवास पर पहुंचकर, सात्वंना दी। उन्होंने बिजली विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर हर संभव मद्द का भरोसा दिलाया।

About Author

Join us Our Social Media