शासन एवं विभाग के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद द्वारा आई0टी0आई0, इण्टर कालेजों तथा डिग्री कालेजों के अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं की कैरियर काउन्सिलिंग की जाती है। जिसके तहत उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में परिचित कराने के साथ ही स्वरोजगार विषयक जानकारी प्रदान की जाती है।
इसी क्रम में 28-06-2023 को प्रातः 10ः00 बजे आशा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फिरोजाबाद में कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया जाएगा।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय फिरोजाबाद, राजकीय आई0टी0आई0, एवं कौशल विकास मिशन, फिरोजाबाद के तत्वावधान में दिनांक 05-07-2023 को प्रातः 10ः00 बजे से खण्ड विकास कार्यालय, टूण्डला में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन में किया जा रहा है, जिसमें सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आॅनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस मेले मंे देश-प्रदेश की विभिन्न कम्पनियांे के नियोजकांे द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियांे का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।
अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठायें। मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो/आई0डी0 व रिज्यूम साथ लाना आवश्यक होगा।