उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत अपराधियों पर कार्यवाही ।।

 एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर की जा रही है कडी कार्यवाही ।

 मु0अ0स0 1020/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद बनाम संजीव गुप्ता पुत्र शान्ति स्वरूप गुप्ता व सारिका गुप्ता पत्नि संजीव गुप्ता नि0 आर्चिड ग्रीन राजा का ताल थाना टूण्डला फिरोजाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोह बन्द एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 में चल अचल सम्पत्ति कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में 55 लाख की सम्पत्ती को किया गया जब्त ।

 तहसीलदार सदर और राजस्व टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी उत्तर, दक्षिण, निरीक्षक अपराध दक्षिण सह विवेचक, थानाध्यक्ष बसाई मोहम्मदपुर मई पुलिस बल की उपस्थिति में की गयी सम्पत्ती कुर्क की कार्यवाही ।

 ⬛ एसएसपी फिरोजाबाद की अपराधियों को नजीर अपराध का रास्ता छोड अन्यथा अपराध के रास्ते पर चलकर अर्जित की गयी सम्पप्ति को फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किया जायेगा जब्त । साथ ही अपना अमूल्य जीवन जेल की चारदीवारी में बिताना पडेगा ।

दिँनाक 26.06.2023 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद फिरोजाबाद के आदेश दिनांक 24.4.23 बाद सं0 432/23 कमप्यूट्रीकृत बाद स0-बी202301260000432 से सम्बन्धित मु0अ0सं0-1020/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना उत्तर फि0बाद से सम्बन्धित अभि0गण 1.संजीव गुप्ता पुत्र शान्ति स्वरूप गुप्ता 2.सारिका गुप्ता पत्नि संजीव गुप्ता नि0 आर्चिड ग्रीन राजा का ताल थाना टूण्डला फि0बाद के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोह बन्द एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 में मौजा शंकरपुर थाना बसई मौ0पुर में स्थित भूमि खाता सं0- 805 गाटा सं0- 1567 रकवा 0.002 हेक्टेयर व गाटा सं0-496 मि0 रकवा 1.187 हेक्टेयर कुल किता 02 कुल रकवा व 1.89 हे0 का सारिका गुप्ता उपरोक्त के नाम अर्थात 0.2737 हे0 व मौजा सोफीपुर थाना बसई मौ0पुर में स्थित भूमि गाटा सं0- 212 रकवा 0.115 हे0 में से 5/18 भाग अर्थात 0.0319 हे0 व संजीव गुप्ता उपरोक्त के नाम 1/3 भाग अर्थात 0.01595 हे0 भूमि व मौहल्ला नई बस्ती थाना दक्षिण में स्थित 176.25 वर्ग मीटर का ½ भाग 88.125 वर्ग मीटर सारिका गुप्ता उपरोक्त के नाम प्लाट व मकान उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोह बन्द एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के तहत कुर्क किया गया लाउड स्पीकर से मुनादी कर वीडियो ग्राफी कराई गई, कुल कुर्क की गई सम्पत्ति का मूल्य 55 लाख 15 हजार तीन सो चौरासी रूपये है ।

⬛ फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh