फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के जैन मंदिर चौराहे पर बेकाबू ईको कार ने खड़े लोगो को मारी टक्कर ,3 लोग हुए गंभीर घायल,जबकि 1 ब्यक्ति की मौत हो गयी, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -सोमबार की सुबह करीव 8 बजे जैन मंदिर चौराहे पर उस बक्त अफरा तफ़री मच गयी, जब बेकाबू ईको कार ने खड़े लोगो पर चढ़ा दी , डिवाइडर की रेलिंग तोड़ती हुयी घूस गयी, हादसे में सड़क के किनारे खड़े बाइक सवार दो महिला और एक राहगीर घायल हुआ , जबकि एक ब्यक्ति की मौत हो गयी है,घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार बताया जा रहा है, वही मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी, हादसे में एक बाइक पूरी तरह छत्तीग्रस्त हुयी है,मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है
About Author
Post Views: 248