शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के मोहल्ला विजेंद्र कॉलोनी में एक युवक ने मध्य रात पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी होते मोहल्ले में सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया और रात में ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
शिकोहाबाद के मोहल्ला विजेंद्र कॉलोनी में बीएसएफ में तैनात एसआई श्री रंजीत सिंह के पुत्र दीपक 30 और पत् नी शशि यादव 26 परिवार के साथ रह रहे थे। आपसी तालमेल दिन बैठता था। जिसको लेकर दोनों में आए दिन कलह होती रहती थी। रविवार को सुबह दोनों में झगड़ा हो गया था। जिसे शांत करा दिया। इसके बाद सायं को पुनः दोनों में झगड़ा हुआ तो छोटे भाई ने शांत करा दिया। मध्य रात डेढ़ बजे के करीब कमरे से फायर की आबाज हुई तो परिवार की नीद खुल गई। देखा तो बाहरी कमरे में दीपक का शव खून से लथपथ पड़े हुए थे। अन्दर कमरे में शशी का शव बेड पर पड़ा था शवों को देख कर परिवार में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों को न कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक दीपक सेना में भर्ती की तयारी कर रहा था। घटना की जानकारी होते ही पिता श्रीनगर से शिकोहाबाद के लिए रवाना हो गए है। इधर मां शैलेश का रो रो कर बुरा हाल है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार