पहली ही बारिश में नगर निगम स्मार्ट सिटी की खुली पोल पूरा शहर हुआ जलमग्न घरों में घुसा पानी फिरोजाबाद की नगर निगम का दावा पूरी तरह से फेल होता नजर आया नगर निगम द्वारा काफी दिन से नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य किया गया लेकिन पहली ही बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया दुकानों घरों में घुसा पानी लोग हुए परेशान फिरोजाबाद के दक्षिण इलाके मोहल्ला कोटला नई बस्ती स्टेशन रोड के इलाके पूरी तरह से जलमग्न नजर आए लोगों का कहना कि पहले पानी जल्दी निकल जाता था लेकिन अब बजाय पानी निकलने की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है कारण इसका स्मार्ट सिटी के नाम पर जो सुभाष चौराहे से एमजी रोड होते हुए जो नाले बनाए गए हैं उसका पानी भी स्टेशन रोड की तरफ आ रहा है इस वजह से दक्षिण इलाके का पानी रुक गया है इस वजह से जलभराव और तेजी से बढ़ रहा है लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार