बिजली के करंट लगने से महिला की मौत,जीवित की आस में परिजन सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आये जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया ।
आपको बता दे पूरा मामला थानां बसई मोहम्मदपुर के खडदूसपुरा की ठार का है जहां 25 वर्षीय शीला देवी पत्नी नेमीचंद कूलर में पानी डाल रही थी तभी कूलर में करंट आने से महिला बेहोश हो गयी जीवित की आस में आनन फानन में परिजन 108 एंबुलेंस द्वारा सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया परिजन शव बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन घर ले गए।
About Author
Post Views: 300