फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मित्तल ग्लास फैक्ट्री में एक मजदूर की बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ /मामला है इंडस्ट्रीज एरिया स्थिति मित्तल ग्लास फैक्ट्री का, शुक्रबार की रात करीव साढ़े 10 बजे राजू नामक मजदूर की बिजली का तार लगा रहा था, इसी दौरान एक तार उससे टच होने से बिजली का तेज करेंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी, मृतक मजदूर झारखण्ड राज्य का रहने वाला है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 219