फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव अकबरपुर इलाके में एक महिला की बिजली करेंट लगने से हुयी मौत, परिजन शव को विना पोस्टमार्टम कराये अस्पताल से ले गये,
वीओ -मामला है गांव अकबरपुर गीतम सिंह का,जहाँ शुक्रबार की दोपहर करीव दो बजे संसारबत्ती नामक महिला के ऊपर सीलिंग फैन अचानक गिर गया, जिसको आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहा चिकित्स्कों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, बताया बिजली का करेंट और चोट लगने से मौत हुयी है, वही मृतक के परिजन शव को विना पोस्टमार्टम कराये अस्पताल से घर ले गयी, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 246