कृपया बच्ची को उसके परिजनों से मिलाने में फिरोजाबाद पुलिस की मदद करें.

आप सभी को अवगत कराना है कि थाना लाइनपार पुलिस टीम को रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद के पास एक बच्ची उम्र करीब 15 वर्ष घूमती हुई मिली है जो अपना बोल नहीं बता पा रही है। बच्ची ने कागज पर अपना नाम अलका एवं पिता का नाम जमुना लिखा है इसके अलावा अन्य जानकारी नहीं दे पा रही है। यदि किसी सज्जन को इस बच्ची के संबंध में कोई जानकारी हो तो थाना लाइनपार के सीयूजी न0 9454403367,सोशल मीडिया सैल के सीयूजी न0 7839859141 पर सूचित करने का कष्ट करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh