-महापौर ने समस्त वार्डो में एटीलार्वा, मैलाथियान, ब्लीचिंग एवं अन्य लार्वीसाइडल दवा का निरंतर छिड़काव कराने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जाने वाले संचारी एवं दस्तक अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन नगर निगम के जीवाराम हॉल में किया गया। बैठक में संचारी रोग, अन्य वैक्टरिया जनित रोगों एवं संक्रमित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निगरानी समिति के माध्यम से जागरूकता फैलाये जाने एवं सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बैठक में संचारी रोग, अन्य वैक्टरिया जनित रोगों एवं संक्रमित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कही भी जलभराव की स्थिति न हो, न ही कही पानी भरा हो, कूलर, फ्रिज ड्रम व अन्य पात्रों में पुराना पानी जमा न हाने पाये। उन्होंने समस्त वार्डो में युद्धस्तर से एटीलार्वा, मैलाथियान, ब्लीचिंग एवं अन्य लार्वीसाइडल दवा का निरंतर छिडकाव कराएं जाने के निर्देश दिए। बैठक में निगम पार्षदगण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ बी.डी. अग्रवाल, जिला मलेरिया अधिकारी, जौनल सैनेटरी ऑफीसर, संदीप भार्गव, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेशपाल सिंह, प्रकाश सिंह, अरविन्द भारती, मनोज कुमार, विपन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, महेश कुमार, यूनिसेफ टीम के सदस्य, समस्त सफाई नायक उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh