फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा सिंग्ल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशों के अनुपालन में जेडएसओं संदीप भागर्व के निर्देशन में नगर निगम टीम द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ सैलई सांती रोड पर अभियान चलाया गया। टीम ने रवि किराना स्टोर सांती रोड से एक हजार, बबलू पुत्र पोतीराम सांती रोड से दो हजार, सर्वेश पुत्र छोटेलाल सांती रोड से एक हजार, आकाश पुत्र मुकेश कुमार रसूलपुर से एक हजार, मनमोहन पुत्र ओमप्रकाश नया रसूलपुर से एक हजार, आनन्द पुत्र रतन सिंह की सैलई स्थित किराना स्टोर से चार हजार एवं बबलू पण्डित बालाजी डेयरी कोटला रोड से एक हजार रू. का शमन शुल्क बसूल किया गया है। टीम ने सभी लोगों से प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा बरामद कर जप्त किया है। टीम ने कुल 11,000 रू. का जुर्माना वसूल किया है। इस दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी स्वच्छ भरत मिशन अरविन्द भारती एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेशपाल सिंह, मनोज कुमार, महेश कुमार, प्रकाश सिंही, विपन कुमार, शैलेन्द्र कुमार सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।