फिरोजाबाद। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर बीएस को एक ज्ञापन सौपा है। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवहान पर गुरूवार को महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकाकरी के कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शिक्षक नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ अबोध चतुर्वेदी ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा बीमा योजना का लाभ शिक्षकों को मिलना चाहिए। साथ ही शिक्षको की पदोन्नति लंबे समय से नहीं हुई है। उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। धरना स्थल पर पहुंचे बीएसए ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालो में अबोध चतुर्वेदी जिलाध्यक्षय, कौशलेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री, हरेंद्र यादव, मुकेश यादव, नरेंद्र शर्मा, मनोज पालीवाल, अनिल चक, प्रबल प्रताप, त्रिलोकी शर्मा, योगेश शर्मा, मनोज, देवेंद्र, सत्येंद्र, उपेंद्र शर्मा, राजू शर्मा, भरत शर्मा, योगेश शर्मा, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh