फिरोजाबाद/22 जुन/सू0वि0 जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं इसी दौरान 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान को व्यापक रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अंर्तविभागीय समन्वय बनाने के लिए गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक वृहद बैठक कर जनपद में डेंगू, मलेरिया सहित वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण बनाने के लिए सभी को कडे़ निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बडे़ स्पष्ट तौर पर कहा कि पिछली बार जनपद में डेंगू फैलने से कई मौतें हुई और यह जनपद प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा, ऐसा इस बार बिल्कुल भी नही होने देंगे, इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग अपने कार्याें एवं दायित्वों को पूरा करने में अभी से लग जाए। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की अभी तक की कार्य योजनाओं को जाना और किसको क्या कार्य करने है वह शासनादेशानुसार पढ़कर सुनवाऐं ताकि सभी सम्बन्धित अधिकारी भलि-भांति जान लें कि उनके क्या दायित्व है, जिन्हे वह अभी से पूरा कर लें। उन्होने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्याें को रेखांकित करते हुए कहा कि वह वेक्टर सर्वेलेन्स गतिविधियों को सम्पादित करना, मलेरिया विभाग के कर्मियों तथा फं्रट लाइन वर्कर्स द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान किए गए सर्वें की रिपोर्ट के आधार पर वेक्टर घनत्व के आकडों का विश्लेषण कर वेक्टर सूचकांकों को निरोधात्मक गतिविधियों हेतु समस्त सहयोगियों विभागोे को समय से उपलब्ध कराएगें।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फ्रंट लाइन वकर्स द्वारा ई कवच पोर्टल पर डिजिटली अपलोड की गयी लक्षण युक्त सूची में उल्लिखित रोगियों की लक्षण के अनुसार संचारी रोग हेतु जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि डेंगू मलेरिया सहित वेक्टर जनित रोगों के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने में आईईसी गतिविधियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और इससे सम्बन्धित बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि साम्रगी सहयोगी विभागों को समय से उपलब्ध कराई जाए। इसी प्रकार से उन्होने नगर विकास विभाग के कार्याें व दायित्वों का उल्लेख करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र व सभी नगर पालिकाऐं, नगर पंचायतों के अधिकारी कर्मचारी अपने अपने क्षेत्रों में नालांे व नालियों की साफ-सफाई सहित कहीं पर भी जल भराव न होने दें, एण्टी लार्वा, फाॅगिंग आदि कराने के लिए अभी से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्रों में फाॅगिंग कराना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी हाईरिस्क सूची में उल्लिखित स्थानों पर सघन वेक्टर नियंत्रण एवं संवेदीकरण गतिविधियांें को सम्पादित कराए। इसी प्रकार उन्होने पंचायती राज विभाग के कार्य व दायित्वों को बताते हुए कहा कि इस पूरे अभियान में पंचायती राज विभाग का महत्वपूर्ण कार्य है वह ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान को सक्रिय करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों को क्रियाशील कराऐं। ग्राम स्तर पर साफ सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराए। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में नाली सफाई, फाॅगिंग का कार्य, एण्टिलार्वा छिडकाव आदि गतिविधियों को सुनिश्चित कराऐं। इसी प्रकार से उन्होने पशु पालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग सहित समस्त सहयोगी विभागांें को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों को भलि-भांति समझ लें और जमीनी स्तर पर कार्य कराऐं, इन सब कार्यांे को वह स्वंय रैण्डम चैक करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र कुमार, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, यूनेसेफ के प्रतिनिधि सहित स्वास्थ्य विभाग व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh