थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे एक शातिर अभियुक्त रामपाल को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में हत्या व जघन्य अपराध कारित करने वाले फरार अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 224/23 धारा 147,148,149,323,506,302,34 भादवि में फरार चल रहे अभियुक्त रामपाल को जरौली खुर्द से हिरनगांव जाने वाले कट से गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 29.03.2023 को समय सुबह करीब 10.00 बजे अनिल कुमार पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम जरौली खुर्द थाना टूण्डला खेत से गेहूं काटकर वापस आ रहा था जहाँ रास्ते में ही अभियुक्त रामपाल पुत्र मुन्शी निवासी जरौली खुर्द ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था । अनिल कुमार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0-224/23 धारा 147/148/149/323/506/302/34 भादवि पंजीकृत है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. रामपाल यादव पुत्र मुन्शी निवासी जरौली खूर्द थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-224/23 धारा 147/148/149/323/506/302/34 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. का0 572 भवतोष कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 1555 अंशुल तेवतिया थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4.चालक का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh