राज्यसभा सांसद ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां
फिरोजाबाद। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर राज्यसभा सांसद ने सरकार की उपलब्धियां निगाई। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसे।
राज्यसभा सदस्य डा. अनिल जैन ने वार्ता के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। उनकी दूरदर्शी नीतियों के कारण गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है। गरीबों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के माध्यम से समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति का स्वावलंबन सुनिश्चित किया है। विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और वामपंथी दल भाजपा का विरोध करते हैं। इन्हें भारत आगे बढ़ता रास नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विदेश में भी भारत का मान बढ़ा रहे हैं। वहीं राहुल गांधी विदेश में तंज कसते हैं। यूक्रेन युद्ध को रुकवा कर अपने छात्रों को बचाने का काम किया है, ऐसे प्रधानमंत्री के आगे सभी बेबस है। महा गठबंधन के सवाल पर कहा कि वह खुद को बचाने के लिए बना है। मौके पर जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नानकचंद अग्रवाल, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh