फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा रैपुरा रोड, सिल्वर सिटी पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगा एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में योगाचार्य विनोद और योगाचर्या सपना गुप्ता ने विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं से शारीरिक स्वास्थ्य को अर्जित करने के महत्व के बारे में जानकारी दी।योग मुद्राओं के अभ्यास के बाद सभी भाई-बहनों ने मेडिटेशन का अभ्यास भी किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने राजयोग और शारीरिक योग के बीच में अंतर के बारे में बताया और एक परमपिता परमात्मा को राजयोग के माध्यम से याद करने के लिए जागरूक किया। सभी को योग के मूल सिद्धांतों की जानकारी दी और इसकी वैज्ञानिकता और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में अंजना दीदी, रिंकी दीदी, निर्मला दीदी, सपना दीदी, रचना दीदी माधुरी दीदी, मधु दीदी, अनीता दीदी, रामनाथ भाई आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh