जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उधान अधिकारी, मण्डी समिति सचिव, ंकृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक, उप पषुचिकित्साधिकरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम, अधि0 अभि0 (नलकूप), आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन उप कृषि निदेषक एच0एन0 सिंह द्वारा किया जिसमे ंकृषि विभाग मे ंसंचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेषक द्वारा कृषकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी कि कृषि विभाग में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वारे मे कृषको बताया की 24 जून 2023 से प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कृषको का नया पंजीकरण, भूमि अकंन, ई0के0वाई0सी0 व एन0पी0सी0आई0 का कार्य कराया जायेगा। प्रधानमंत्री कुसुम सोलरपम्प योजना लाभ के बारे मे व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बताया गया की कृषको को धान, बाजरा तिल, मक्का फसल बीमा करा ले जिसकी अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2023 रखी गयी है।
कृषक शेर सिंह द्वारा शिकायत की गयी कि बाजार मे मंदी हालातो को ध्यान मे रखते हुये आलू भंडारण किराया किसी भी कीमत पर नही बढाया जाये, शीतगृह मे आलू की खरीद फरोख्त बोली बोलकर ही होनी चाहिए, व मण्डी समितियो को कारगर बनाते हुये इनकी भूमिका सुनिश्चित कराते हुये इन्हे उत्तरदायी बनाया जाए, आलू भंडारण के समय पक्की जमा रसीद कृषक को दी जाए। कृषक संतोष कुमार, नि0-सिरौलिया द्वारा कहा गया के मौजा सिरौलिया के निवासी हूॅ जिसका खाता सं0 308 व गाटा सं0 0413 है जिसकी पैमाइस लेखपाल द्वारा 11.05.2022 को की गयी लेकिन पैमाइश पूर्ण रूप से नही हुई है जिसकी पैमाइश व चकरोड नाली पूर्ण कराने का कष्ट करें। कृषक विशाल सिंह, नि0 न0 अवाजी, शिकोहावाद द्वारा कहा गया कि मत्सय पालन तालाव पटटे के मेढ व बन्धो को जे.सी.बी से डलवाने की स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है। कृषक विष्णु दत्त शर्मा द्वारा बताया गया कि तालाव परिषदीय विधालय की भूमि एवं चकरोड नं0 90 को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं जीर्णो उधार कराने सम्बन्ध मे अनुरोध किया गया है। कृषक जंसवत ंिसह द्वारा कहा गया कि ग्राम गढी धर्मी विकास खण्ड टूण्डला मे पीने के पानी हेतु समर सेविल लगवाने के सम्बन्ध मे अनुरोध किया गया है। कृषक विशाल सिंह नि0 न0 शिवलाल टूण्डला वताया गया कि न0शिवलाल से नगला बलिया तक 250 मी0 लम्बाई के रास्ते को पक्का कराने का अनुरोध किया गया है।
किसान समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में गठित कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों से आवाहन किया कि शासकीय योजनाओं में लाभ उठानें के साथ कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्द्धन पर कार्य कर, अपनी आय मंे वृद्धि करें कृषकों द्वारा मिर्च बीच अधिक मूल्य पर बेचे जाने के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी को कडे निर्देष देते हुये कहा कि वह बीज विक्रेताओं की दुकानो को जांच करें और सुनिष्चित करें कि किसानों को सही दर बीज मुहैया हो सके। उन्होने कहा कि निर्धारित दर से अधिक दर पर बीज विक्रय करने वालों पर कडी कार्यवाही करंे। जिलाधिकारी ने किसान समाधान दिवस में आयी षिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारीओं को एक सप्ताह के अन्दर सही समाधान करें और शीतग्रहों की आ रही समस्योें के लिये तीन स्तरीय अधिकारियांे की समिति गठित करते हुये जाॅच करने के निर्देष दिये गये हैं।

About Author

Join us Our Social Media