शासन एवं विभाग के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद द्वारा आई0टी0आई0, इण्टर कालेजों तथा डिग्री कालेजों के अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं की कैरियर काउन्सिलिंग की जाती है। जिसके तहत उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में परिचित कराने के साथ ही स्वरोजगार विषयक जानकारी प्रदान की जाती है।
इसी क्रम में दिनांक 21-06-2023 को प्रातः 11ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 78 छात्र छात्रओं की कैरियर काउन्सिलिंग की गयी। विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री के0डी0 मिश्र, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिकोहाबाद, सुश्री खुशबू शाक्य, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी, श्री आशीष पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं श्री पुष्पांक त्रिपाठी, स्किल एडवाइजर, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh