फिरोजाबाद। जनपद दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में नमी आई है। वहीं विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा कर रह गई है। ग्रामीण अंचलों के अलावा शहरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित दिखाई दी। सोमवार तेज हवा और बरसात के चलते देर रात बिजली आंख मिचौली खेलेती रही। मंगलवार को भी यही हाल रहा।
सोमवार को देर शाम आसमान में काले बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई। तो बिजली ने भी आंख मिचौली खेलना शुरू कर दिया। शहर के अधिकांेश क्षेत्रों में मध्य रात्र से पहले ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रातभर लोग बिजली की वजह से ठीक से नींद भी नहीं ले सके। यहीं हॉल मंगलवार को देखने को मिला। अधिकांश इलाकों में बिजली कुछ देर आने के बाद घंटो के हिसाब से बांधित रही।
About Author
Post Views: 268