-पुलिस लाइन ग्राउंड में मनाया जायेगा विश्व योग दिवस

फिरोजाबाद। विश्व योग दिवस पर 21 जून को पुलिस लाइन में सुबह छह बजे योग किया जाएगा। जिसमें लगभग दो हजार से अधिक लोग एक साथ योग करते दिखाई देंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने सोमवार को जिले के अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा विश्व योग दिवस 21 जून को पुलिस लाइन के ग्राउंड में सुबह छह बजे मनाया जायेगा। जिसको लेकर सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी। उन्होंने योग दिवस के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक रूप से लोगों को स्वस्थ बनाता है। जीवन की सफलता की सीढ़ी के लिए योग अहम है। योग से व्यक्ति स्वस्थ रहने के साथ परिवार स्वस्थ्य रहता है। परिवार स्वस्थ्य होगा तो समाज और देश स्वस्थ्य होगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसपी सिटी सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर, डीडीओ महेंद्र सिंह, पीडी प्रदीप कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh