फिरोजाबाद। मंगलवार को जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। रथयात्रा में महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा मार्ग में जगह बनाई जा रही रंगोली विशेष आकर्षण का केद्र रही। रथयात्रा मार्ग भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गुजायमान हो रहा था।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का शुभारम्भ डॉ राकेश अग्रवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ, देवीचरन अग्रवाल, पीके जिंदल, संतोष अग्रवाल, विपुल बंसल द्वारा भगवान जगन्नाथ की आरती उतारकर एवं रथ को हाथों से खींच कर किया। रथयात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारमभ होकर घंटाघर चौराहा, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, शिवाजी मार्ग, डाकखाना चौराहा, ब्राहमण धर्मशाला, सरक्यूलर रोड, दुली मौहल्ला चौराहा, हनुमान रोड होते हुए कैला देवी मंदिर परिसर पर आकर सम्पन्न होगी। रथयात्रा में महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा मार्ग में जगह-जगह बनाई जा रही रंगोली बहुत आकर्षण का केंद्र रही। वहीं उड़ीसा के कलाकारों द्वारा उडी नृत्य एवं गुजरात के कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर रथयात्रा में चार-चांद लगा दिए। भगवान जगन्नाथ के रथ को सैकड़ो श्रद्वालुओं अपने हाथों से रस्सी से खींच कर चल रहे थे। रथयात्रा में अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल, महामंत्री त्रिभुवन श्रीमाली, संयोजक सुधीर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वार्ष्णेय, संरक्षक दयाशंकर गुप्ता, इंजी एससी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल नवरंग, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, संयोजक अन्नू अग्रवाल, सह संयोजक सचिन अग्रवाल, पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, मनोज ताऊ, महेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मोहन गुप्ता, वीरेन्द्र गर्ग के अलावा सैकड़ो की तादाद में भक्तगण मौजूद रहे।