फिरोजाबाद। माथुर वैश्य युवा संगठन द्वारा 16 वां मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। समारोह में फिरोजाबाद, आगरा, शिकोहाबाद, पोरसा, प्रयागराज के 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समझ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वहीं कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत माथुर वैश्य युवा संगठन के पदाधिकारियों ने पीट पट्टिका पहनाकर किया। वहीं मुकेश कुमार गुप्ता मामा, आदित्य गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, चंद्रकांत गुप्ता, थाना दक्षिण प्रभारी नरेंद्र शर्मा कुमार 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर सत्यवीर गुप्ता ने कहा पंकज गुप्ता के प्रयासों से यह 16 वॉ आयोजन एक सफल आयोजन के रूप में संपन्न हुआ है। आगरा से पधारे पूर्व केंद्रीय महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने कहा संगठन का निरंतर मेधावी छात्रों का सम्मान करना बहुत ही सफल प्रयास है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंकज गुप्ता ने कहा कि यह 16 वां आयोजन शंभू दयाल गुप्ता इरादत नगर वालों की स्मृति में आयोजित होता आ रहा है और आगे भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही बताया कि माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी विपुल लोहिया के द्वारा आगामी 23 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में रक्तदान कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विजय गुप्ता, मनोज हैदराबादी, सौरभ गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, बनवारी लाल गुप्ता, डॉ अभय गुप्ता, निर्भय गुप्ता, आलोक, मोहित गुप्ता, समाजसेवी हेमंत बी पॉजीटिव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार