मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

थाना रामगढ़ क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी जलेसर रोड पर हुई घटना

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद किए हैं प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ रवि त्यागी पुलिस बल के साथ चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान तेज गति से बाइक आती दिखाई दी पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगा उसको भागता देख पुलिस ने पीछा किया खुद को घिरता देख बाइक सवार ने पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गोली चलते ही पुलिसकर्मी सतर्क हो गए उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिर पड़ा पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया पकड़े गए बदमाश का नाम अजमेर उद्दीन उर्फ बाबा पुत्र मुजीब उर रहमान बताया है अब्बास नगर का रहने वाला है सूचना पर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया सीओसिटी कमलेश कुमार ने बताया पकड़ा गया बदमाश शातिर अपराधी है आगरा में शाहगंज थाने में गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा है थाना रामगढ़ क्षेत्र में भी उसकी हिस्ट्री खुली हुई है उस पर 1 दर्जन से अधिक विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं उसके पास से तमंचा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh