*प्रेस नोट दिनांक 19-06-23 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।*

* थाना रामगढ पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर मे वाँछित अभियुक्त अजमेरूद्दीन उर्फ बब्बा को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार*
 *गिरफ्तार अपराधी थाना रामगढ का है हिस्ट्रीशीटर 106 ए*
 *जनपद आगरा के थाना शाहगंज के गैंगस्टर एक्ट में है वांछित अभियुक्त*
 *कुख्यात अपराधी पर दर्ज हैं विभिन्न अपराधों एक दर्जन से अधिक मुकदमे*
 *कुख्यात अपराधी के कब्जे से बरामद हुआ है एक अदद नाजायज तमंचा व कारतूस 315 बोर*
 *अगर अभियुक्त गिरफ्तार नही होता तो अन्य घटना भी कर सकता था कारित ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा कुख्यात ,वांछित व हिस्ट्रीशीटर अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना रामगढ पुलिस को एक बङी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब मुठभेङ के दौरान पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के वाँछित अपराधी अपराधी को नाजायज तंचा व कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थाना रामगढ पुलिस टीम वांछित अपराधियो की पतारसी सुरागरसी मे मामूर थी कि तभी आज दिनाक 18.06.23 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश मोटर साइकिल से अभी अभी चनौरा के पुल के ऊपर से निकलकर आगरा की ओर स्पेन्डर मोटर साइकिल से जा रहा है जिसके पास नाजायज असलाह है जो कही घटना करने की फिराक मे है, मुखबिर द्वारा फौजी ढाबे के पास सडक के किनारे तेजी से मोटर साइकिल पर जाते हुये ब्यक्ति की तरफ गाडी की खिडकी से इशारा करते हुये बताया कि यह वही बदमाश है। पुलिस टीम ने इस बाइक का पीछा किया तो यह बदमाश जलेसर कट से नीचे उतरकर बाई तरफ मोडकर जलेसर रोड ककरऊ कोठी की तरफ भागने लगा तथा जलेसर रोड पर ही आगे चलकर दाऊ दयाल स्टेडियम के गेट के सामने विपरीत दिशा में यूपीएसआईडीसी क्षेत्र की तरफ बाईक मोडकर मुड गया और उसकी बाईक फिसलकर गिर गयी । अभियुक्त को घेराबन्दी करके पकडना चाहा तो उसने जान से मारने की नियत से नाजायज तमंचे से फायरिग शुरु कर दी पुलिस टीम ने गिरफ्तारी हेतु आत्मरक्षार्थ फायरिग की जिसमे अभियुक्त के दाहिने टाँग में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया । उसे गिरफ्तार कर असलाह कारतूस बरामद कर इलाज हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद मे भर्ती कराया गया है । थाना रागमढ पर अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तारी का दिनाक व स्थानः-* 18.06.2023,चौकी यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सुनसान रास्ता थाना रामगढ फिरोजाबाद
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पताः-* अजमेरुद्दीन उर्फ बब्बा पुत्र मजीवुर्रहमान निवासी गली न0 2 अम्बे नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद

*बरामदगी –*
01 अदद मोटर साइकिल स्पैन्डर प्लस रंग काला
एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर

*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 744/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 857/15 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 40/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
4.मु0अ0सं0 232/18 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद
5.मु0अ0सं0 429/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
6.मु0अ0सं0 113/21 धारा 394 भादवि थाना एत्मादौला आगरा
7.मु0अ0सं0 230/22 धारा 307/398/401 भादवि थाना एत्मादौला आगरा
8.मु0अ0सं0 607/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना शाहगंज आगरा
9.मु0अ0सं0 232/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज आगरा
10.मु0अ0सं0 222/21 धारा 323/342/398 भादवि थाना कमलानगर आगरा
11.मु0अ0सं0 167/22 धारा 394/411 भादवि थाना शाहगंज आगरा
12. मु0अ0सं0 281/2023 धारा 307 पुलिस मुठभेढ थाना रामगढ फिरोजाबाद
13.मु0अ0सं0 281/2023 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
14. मु0अ0स0 282/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 रवि त्यागी थाना रामगढ फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 अरुण कुमार त्यागी थाना रामगढ फिरोजाबाद
3.उ0नि0 उमेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
4.उ0नि0 भूप्रकाश शर्मा थाना रामगढ फिरोजाबाद
5.है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
6.का0 59 प्रेम सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
7.का0 1504 गोपाल सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
8.का0 1565 भूरी सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
9. का0 329 गौरव कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh