फिरोजाबाद/19 जुन/सू0वि0 जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंेे जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बाल संरक्षण व उनका पुर्नवासन पर जोर देते हुए श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहर में कूडा करकट बीनने व लावारिश घुमने वाले एवं होटल ढाबों पर काम करने वालें निराश्रित बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने व उनका पुर्नवासन के लिए लगातार काम करें। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे माह में मात्र 9 निरीक्षण किए जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि निरीक्षणों की संख्या बडाई जाए और बाल संरक्षण पर ध्यान दिया जाए अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर गम्भीरता दिखाते हुए प्रोवेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी सामााजिक संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वह बाल विवाह रोकने के लिए लोगों मे जागरूकता लाए और कहीं पर भी बाल विवाह की सूचना पाए जाने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर विवाह रूकवाने की कार्यवाही सहित सम्बन्धितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बाल गृह में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें एवं बच्चों की अच्छे स्वास्थ्य पर ध्यान दें। उन्होनंे चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, ग्रामीण क्षेत्रों तक व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि थानों में तैनात बाल कल्याण अधिकारियों का बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों के सम्बन्ध में अभिमुखीकरण व कार्यशाला कराते रहें तथा हस्तांतरित होने वाले बाल कल्याण अधिकारियों का विवरण जिला प्रोवेशन अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। उन्होने यह भी कहा कि लावारिश गुमशुदा बच्चों की सूचना ट्रेक द मिशन चाइल्ड पर उपलब्ध कराए।
बैठक के दौरान उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिए कि जनपद के सभी विद्यालयों में अवैध गैर संचालित वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने के साथ सभी स्कूली बसों की फिटनेस जांच शत-प्रतिशत करा ली जाएं, इसमें कोई कोताई न बरती जाए। यदि नियमानुसार स्कूल बस फिट नही है तो फिर बस चाहें किसी की भी हो उस पर कडी कार्यवाही करते हुए उसे बन्द किया जाए। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु ग्रामीण क्षेत्र में पात्र बच्चों को चिन्हांकित कराकर उसकी सूची जिला प्रोवेशन अधिकारी को सौपें, जिससे उन निराश्रित बच्चों को योजना का लाभ मिल सकें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला प्रोवेशन अधिकारी मिथलेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh