सिरसागंज। 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में कार्यालय पर योग विषय पर एक स्लोगन प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने योग विषय पर स्लोगन प्रदर्शित किए।
अश्वनी जैन ने छात्रों के स्लोगन की सराहना करते हुए बताया कि इस स्लोगन प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने हर रोग को तोड़ना है, योग से नाता जोड़ना है, सब रोगों का एक समाधान, योगा करो सुबह और शाम, वन वर्ल्ड एवं वन हेल्थ, हर ऑंगन योग, योग- योग का नारा है, भविष्य अब हमारा है, जीवन से मिटाना है रोग, तो हर दिन करो योग, जीवन में योग को अपनाएंगे, बीमारी को कोसों दूर भगाएंगे, स्वंय को बदलो, तो यह जग बदलेगा, न कोई कष्ट न कोई रोग, जब जीवन मे होगा योग, चलो विश्व योग दिवस मनाएं, पूरे विश्व को स्वस्थ बनाएं, योग अपनाओ, जिंदगी बेहतर बनाओ, चलों योग करें हम, योग करो, निरोग रहो, खुद को तन मन से शक्तिशाली बनाएं, आओ मिलकर सभी योग अपनाएं आदि प्रदर्शित किए। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए योग के विषय को भी समझाया एवं 21 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पावनी जैन, संयुक्ता यादव, निवेदिका, शिवानी यादव, उर्वशी, दीक्षा, तनवी जादौन, भूमि गुप्ता, रितिक बघेल, शोभित, शिवम कुमार, प्रवीन कुमार, ब्रजमोहन, अनुज कुशवाह, मोहन, अमन कुमार, अनुराग कुमार, लोकेश यादव की सहभागिता रही।