फिरोजाबाद। जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 20 जून दिन मंगलवार को राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। रथयात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा मार्ग में रंगोली का प्रदर्शन करना होगा।
रथयात्रा का शुभारम्भ राधा कृष्ण मंदिर से डॉ राकेश अग्रवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ, देवीचरन अग्रवाल, पीके जिंदल, संतोष अग्रवाल, विपुल बंसल द्वारा भगवान जगन्नाथ की आरती उतारकर एवं रथ को खींच कर किया जायेगा। रथयात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर चौराहा, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, शिवाजी मार्ग, डाकखाना चौराहा, ब्राहमण धर्मशाला, सरक्यूलर रोड, दुली मौहल्ला चौराहा, हनुमान रोड होते हुए कैला देवी मंदिर परिसर पर आकर सम्पन्न होगी। रथयात्रा मे मुख्य आकर्षण का केंद्र महाराष्ट्र के कलाकारों यात्रा मार्ग में जगह-जगह रंगोली बनाना होगा। वहीं उड़ीसा के कलाकारों द्वारा ढोल-नगाड़ों के सााथ उड़ी नृत्य, गुजरात के कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य प्रदर्शन कर रथयात्रा की शोभा बढ़ाएंगें। भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी द्वारा भक्त खींच कर चलेंगे। वार्ता के दौरान अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल, महामंत्री त्रिभुवन श्रीमाली, संयोजक सुधीर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वार्ष्णेय, संरक्षक दयाशंकर गुप्ता, इंजी एससी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल नवरंग, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, संयोजक अन्नू अग्रवाल, सह संयोजक सचिन अग्रवाल, पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, मनोज ताऊ, महेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मोहन गुप्ता, वीरेन्द्र गर्ग आदि मौजूद रहे।