15 दिवसीय मिशन शक्ति जागरूकता अभियान अपडेट दिनांक 17-06-23 जनपद फिरोजाबाद ।📌📌

👉 15 दिवसीय मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के ग्रामों में जनचौपाल लगाकर बच्चियों / महिलाओं को शासन एवं प्रशासन के टोल फ्री नंबर 101, 102,108,112,1076,1090,1098, आदि मोबाइल नंबरों की दी जा रही है जानकारी ।

👉 जनपद के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम / मौहल्लों/ कोंचिग सेण्टर / चौराहों / भीड भाड़ वाले स्थानों /मुख्य बाजारों आदि में, जनचौपाल लगाकर बच्चियों / छात्राओं / महिलाओं को शासन / प्रशासन के विभिन्न टोल फ्री नम्बर एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में दी गयी विभिन्न जानकारियाँ ।

👉 बच्चियों / छात्राओं / महिलाओं संग संवाद स्थापित कर उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब आदि) के बारे में भी दी जा रही है जानकारी ।

 👉 दिए गए नम्बरों पर बेझिझक अपनी समस्या बताएँ, आपकी तत्काल सहायता की जाएगी ।

 👉 मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत जनपद में गठित 24 एन्टी रोमियो पुलिस दस्तों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, आम रास्तों एवं भीड़भाड़ वाले बाजारों आदि में बालिकाओं/ महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत रखी जा रही है पैनी नजर ।

👉 श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिनांक 12:06 2023 से चलाए जा रहे 15 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 17-06-23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन जनपद में गठित 24 एंटीरोमियो टीम द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रांतर्गत बच्चियों / छात्राओं / महिलाओं संग संवाद स्थापित कर नारी सुरक्षा के अंतर्गत आत्मरक्षा करने एवं विषम परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने हेतु शासन एवं प्रशासन के टोल फ्री नंबर 101, 102,108,112,1076,1090,1098, आदि मोबाइल नंबरों की जानकारी दी गई तथा महिला एवं बच्चियों के अंदर डर व झिझक दूर करने के लिए संवाद स्थापित किेये गए । इसके साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में विभिन्न जानकारियाँ दी गयीं एवं यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh