शॉट सर्किट से लगी आग दुकान में लगी आग लाखो का नुकसान फायरब्रिगेड की दो गाड़ी आग बुझाने में जुटी
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थानां क्षेत्र के ईद गाह के पास सुदामा पूरी में पायल साड़ी सेन्टर दलवीर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी जिसकी सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी मौखे पर पहुंची आग पर काबू नही पाया जा सका तब सिरसागंज से फायरब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई तब तब आग पर काबू पाया गया तबतक दुकान में रखे कपड़े जलकर स्वाहा हो गए
About Author
Post Views: 218