स्लग लोन की क़िस्त जमा नही करने पर बैंक कर्मचारियों ने प्रशासन की मदद से मकान को किया सीज
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में हाउसिंग लोन लेने के बाद किस्त जमा ना करने के मामले में हिंदुजा फाइनेंस कंपनी ने प्रशासन और पुलिस की मदद से मकान को सीज करने की कार्रवाई की।
पूरा मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित सुहाग नगर सेक्टर 2 का है। यहां पर रहने वाली मीना यादव पत्नी उमेश यादव ने वर्ष 2018 में हिंदुजा फाइनेंस कंपनी आगरा से लोन लिया था। कंपनी के मैनेजर आनंद मिश्रा ने बताया कि मीना यादव पर कंपनी के करीब ₹1500000 बकाया है। पिछले 3 वर्षों से इनके द्वारा एक भी किस्त जमा नहीं कराई गई। बार-बार शिकायत करने के बाद भी किस्त जमा न करने पर उन्होंने तहसीलदार सदर डॉक्टर संतराज और इंस्पेक्टर थाना दक्षिण राजेश कुमार पांडे को साथ ले जाकर मकान पर सील लगाने की कार्रवाई की। कंपनी के मैनेजर ने बताया कि लोन की किस्त जमा न करने पर यह कार्रवाई की गई है। मकान सील करने से पहले मकान स्वामी को अपना सामान बाहर निकालने के लिए भी कहा गया लेकिन उनके द्वारा सामान नहीं निकाला गया। उस सामान को कमरे में बंद कर चाबी मकान स्वामी को दे दी जबकि मुख्य द्वार पर प्रशासन ने अपनी सील लगा दी है।