शादी समारोह में डांस करने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट पथराव मारपीट पथराव का वीडियो वायरल सात लोग घायल
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के डेरा बंजारा आमरी में आई बारात में दो पक्षों में नाचने को लेकर विवाद हो गया दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले पथराव हुआ मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया दोनो पक्षों से सात लोग घायल हो गए अतरा नसरीन इस्लाम सलीम बजीर बुरमान अंगूरी घायल हो गए एक पक्ष से चार एक से तीन घायल हो गए पुलिस ने सातों का चिकित्सीय परिक्षण कराया है
About Author
Post Views: 232