फिरोजाबाद। चंपाचरण से शुरू हुई पेंशन बचाओ यात्रा गुरूवार को जिले में आई। पेंशन बचाओं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के साथ में यात्रा में आए नेताओं को जनपद में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने जोशीला स्वागत किया। जिला मुख्यालय पर पहुंचे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए एकजुटता का आहवान किया।
पेंशन बचाओं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में पेशन बचाओं रथयात्रा गुरूवार को फिरोजाबाद में आई। जिला मुख्यालय पर पेंशन बचाओं रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। रथयात्रा के निकालने से कर्मवारियों में एक नए जोश का संचालन होगा। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि यह रथयात्रा उत्तर प्रदेश से एमपी में प्रवेश करने के साथ जिलों का भ्रमण कर कर्मचारियों को एकजुट करेंगी। स्वागत करने वालों में राज्य कर्मवारी संयुक्त परिषद के संरक्षक लटूरी सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, मिनिस्ट्रिीयल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कोषाध्यक्ष मुसद्दक हुसैन, कर्मचारी शिक्षक संघ के संदीप दीक्षित, कलैक्ट्रेट मिनिस्ट्रिीयल संघ के जिलाध्यक्ष दौजीराम कुशवाह, उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राजज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह, ग्रामीण सफाई कर्मारी संघ के अध्यक्ष मुलायम सिंह, महामंत्री जितेन्द्र यादव, लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh