फिरोजाबाद। योग के माध्यम से लोगों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाकर भारत देश को समृद्धशाली बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों तक योग पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार की थीम हर घर आंगन योग के अनुसार 15 से 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह का शुभारंभ नगर के अटल पार्क में सदर विधायक मनीष असीजा व जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण का किया गया।
इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा ने योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास करता है और आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। कर्म योग हमें अपने दायित्वों का स्मरण कराता है तथा कर्म में लीन रहकर सांसारिक कार्य करते हुए सद्भाव पूर्वक सेवा के माध्यम से परमात्मा में लीन रहने की कला सिखाता है। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल गुप्ता ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विज्ञान है। योग के माध्यम से हमें आत्मज्ञान की प्राप्ति एवं सांसारिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। योग हमें एकाग्रचित्त बनाकर हमारी कार्यक्षमता एवं कार्य कुशलता में वृद्धि करता है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ कल्पना गुप्ता ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी पार्को, सरोवर, स्कूल, कॉलेजों, ग्राम पंचायतों सहित सभी स्थानों पर पूरे सप्ताह भर योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा हर घर आंगन योग के तहत प्रत्येक परिवार तक योग को पहुंचाया जाएगा। शिविर में परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडे, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी जिला, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, जिला व्यायाम शिक्षक सीपी सिंह, आयुर्वेदिक विभाग के डॉक्टर एमपी सिंह ,डॉ वीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुग्रीव अशोक, योग प्रशिक्षिका राजमाला यादव, क्षेत्रीय पार्षद रामवती शंखवार, योग सहायक धर्मेंद्र वर्मा सहित तमाम गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों योग साधक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक डॉ पीएस राना ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh