अमित बनकर रह रहे यूसुब को पुलिस ने किया गिरफ्तार युवती से धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का बना रहा था दबाव।
13 जून को एक महिला द्वारा जिला मुख्यालय पर एसपी ग्रामीण के यहां शिकायत पत्र दिया गया था कि एक अमित नाम का युवक उसके साथ 5 साल से रिलेशनशिप बनाए हुए हैं और वह लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं।जब युवती ने उस युवक से शादी करने की कहीं तो युवती को चौंकाने वाली बात सामने आई जिस युवक को वह अमित हिंदू समाज से समझती थी वह युवक मुस्लिम समाज से था और उसका नाम युसूब था जो कि 5 साल से नाम छुपा कर अपना नाम अमित रखकर युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। जिसको लेकर युवती ने थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था और आज युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज रही है।
About Author
Post Views: 230