आज दिनांक- 14.06.2023 को विव रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी जनपद शाखा फिरोजाबाद के सहयोग से प्रातः 09ः00 बजे से ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय सम्बद्ध स्वाासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में आदरणीय जिलाधिकारी महोदय डा0 उज्जवल कुमार, अध्यक्ष, इण्डियन रेडक्रॉस सोसाईटी फिरोजाबाद द्वारा फीता काटकर रक्तदान ािविर का उद्द्याटन किया गया, अमर उजाला समाचार पत्र की टीम ने जनपद के रक्तदाताओ को जागरूक कराकर रक्तदान ािविर जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक में आयोजित किया।
इसके अतिरिक्त मेडीकल कॉलेज में अध्ययरत छात्र-छात्राआंे ने डा0 बलवीर सिंह, प्रधानाचार्य, स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद की उपस्थिति में मेडीकल कालेज में आयोजित रक्तदान षिविर में 17 यूनिट रक्तदान किया गया।
एक रक्तदान षिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ओम हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ अधोहस्ताक्षरी ने फीता काटकर कियाए विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार के साथ ब्लड बैंक से डॉ नवीन जैन डॉ सुप्रिया, जितेन्द्र वर्मा मौजूद रहे। जहॉ पर 17 यूनिट रक्तदान किया गया।
ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय सम्बद्ध स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में सभी ािविरों से 75 यूनिट आज रक्तदान प्राप्त हुआ।
उक्त के अतिरिक्त लक्ष्मी ब्लड बैंक सुहाग नगर, फिरोजाबाद एवं लहरी हॉस्पीटल आसफाबाद में रक्तदान ािविर का आयोजन कर 70 यूनिट रक्तदान किया गया।
जनपद फिरोजाबाद के रक्तदाताओ ने रक्तदान ािविरों में पहुॅचकर रक्तदान किया। जिसके लिए अधोहस्ताक्षरी ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh