फिरोजाबाद। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में आगरा गेट बाजार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के समक्ष व्यापारियों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा विगत छः माह से अधिक समय से स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य चल रहा है। आए दिन स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही व्यापारियों ने बरसात एवं धूप से बचाव हेतु दुकानों के आगे दो फुट टीन शेड लगाये जाने एवं स्मार्ट सिटी के नाम पर बस स्टेंड के आगे बनी 13 दुकानों को तोड़ दिया गया था। जिस पर नगर निगम अधिकारियों लोहे के खोखे की दुकान बनाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक व्यापारियों को बनाकर नहीं दी गई है। व्यापारियों ने लोहे के खोखे 15 दिनों के अंदर नगर निगम द्वारा बनाकर दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पारसराम लालवानी अध्यक्ष आगरा गेट बाजार समिति, अर्जेश उपाध्याय महामंत्री, मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष, भानु उपाध्याय, विवेक कौशल, संदीप जैन, दीपक जैन, डॉली शर्मा, नवीन अग्रवाल, बोनी जैन, भूरी सिंह, रमाकांत रेहमानी, श्यामू कौशल, पुट्टन पोरवाल, भूरा सविता, दिनेश सविता, राजीव कौशल, श्यामू गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कमल कुमार, कैलाश चंद जैन, आशीष पोरवाल, अनिल कुमार गुप्ता, बब्बू अग्रवाल आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh