फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार को बरेली के प्रकाश मंडप में सम्मानित किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद गांधी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर रहे।
कार्यक्रम में भगवानदास शंखवार ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई समाज तरक्की नहीं कर सकता है, इसलिए हमे चाहिए कि समाज को शिक्षित बनाए और तभी हमारे विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि हमे उपजातियों और गोत्रों का भेदभाव भुलाकर योग्यता को ध्यान में रखकर रिश्ते नाते करने चाहिए, तभी हमारी सामाजिक एकता और अधिक मजबूत होगी। जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद गांधी ने कहा कि हमारा समाज किसी से पीछे नहीं रहा। आजादी के आंदोलन और भक्ति आंदोलन में हमारे समाज तमाम वीरों ने भाग लिया। वीरांगना झलकारी बाई, अमर शहीद उधम सिंह एवं संत कबीर इसके प्रमुख उदाहरण है। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार कोली ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान छत्रपाल कोली, यशपाल कोली, चंद्रपाल कोली, कुनाल कोली, तोता राम कोली, छेदा लाल कोली, देव कोली आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh