-कलैक्ट्रेट कर्मियों को कार्य में तेजी लाने एवं साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया। कार्यालयों के साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिस पर उन्होंने सफाई व्यवस्था कराए जाने के निर्देश नाजिर को दिए।
मंगलवार को कलैक्ट्रेट में जनता की समस्याएंे सुनने के बाद जिलाधिकारी डॉ उज्जवल गुप्ता ने कलेक्ट्रेट के राजस्व लेखाकार, आर.आर.के., न्याय सहायक, आयुध अनुभाग, भू-लेखन अनुभाग, राजस्व संग्रह अनुभाग सहित सभी पटलों व अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होने राजस्व लेखाकार के निरीक्षण के दौरान नकल जबाब की पेण्डेंसी की जानकारी प्राप्त की, जो कि 15 दिन की पायी गयी। जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए पटल सहायकों को निर्देश दिए कि वह नकल जबाब देने के कार्य में तेजी लाऐं और जल्द नकल उपलब्ध कराऐं। उन्होने सभी पटल सहायकोें को निर्देश दिए कि वह अलमारियों को अच्छे से व्यवस्थित करना, फाइलोें का रख रखाव व फाइल के उपर पर्ची लगाकर किससे सम्बन्धित है स्पष्ट लिखा जाए। उन्होने सभी पटल सहायकों व कलैक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारियांें को स्पष्ट निर्देश दिए है कि दूर दराज से आने वाले लोगों की समस्याऐें को जाने और यथा सम्भव उनकी समस्याआंे व कार्यांें को तुरन्त किया जाए। कार्य करने की समय सीमा भी बता दी जाए, इससे वह इधर-उधर पटलों पर नही परेशान हो। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम आदेश कुमार सागर, डिप्टी कलैक्टर राजेन्द्र सिंह सहित कलैक्टेªट के सभी अधिकारी कर्मचारी
उपस्थित रहें।