फिरोजाबाद। नगर आुयक्त के निर्देशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर के निर्देशन में मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण रोकने हेतु कोटला रोड़ सब्जी मंडी अभियान चलाया गया। टीम ने कोटला रोड सब्जी मंडी से दीपक एवं सूरज के यहां से प्रतिब्धित पॉलीथिन मिलने पर दो-दो हजार रू. का शमन शुल्क बसूल किया है। टीम ने कुल चार हजार रू. का जुर्माना वसूल कर प्रतिबंधित पॉलीथीन सामग्री को जब्त किया है। इस दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी स्वच्छ भरत मिशन अरविन्द भारती एवं विपन पाण्डे सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।
About Author
Post Views: 213