नवागत जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने अपने दूसरे दिन का कार्य, जनता की समस्याओं को सुनने व निस्तारण करने के साथ प्रारम्भ किया वह प्रातः 9.30 बजे ही अपने कार्यालय पहुंचकर उनसे मिलने आए लोगों से मिलने के बाद वह दूर दराज से आए फरियादियांे की समस्याओं को एक-एक कर सुना और डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र ंिसंह व एसडीएम आदेश सागर को साथ के साथ सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर और उनसे वार्ता कर उन्हे शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिलाधिकारी को प्राप्त 45 शिकायतों मंें से उन्होने 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया और शेष शिकायतों को जनसुनवाई पोर्टल व वाट्सअप के माध्सम से सम्बन्धित अधिकारियों को भिजवाकर समस्याओं का शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान भूमि अवैध कब्जे, सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, पेयजल आपूर्ति और विद्युत सम्बंधी समस्याऐं अधिकतर प्राप्त हुई, जिसमें सबसे ज्यादा तहसील जसराना के भूमि विवाद के मामलें पाए गए। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता तहसील फरिहा की ग्राम पंचायत चिडरई के ग्राम प्रधान विजेता देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि सार्वजनिक जमीन पर दबंगों का कब्जा है और खेल मेदान मनरेगा, पार्क, पानी की टंकी के लिए उक्त सार्वजनिक जमीन की आवश्यकता है इसको गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम जसराना को निर्देश दिए कि सार्वजनिक भूमि की पैमाइश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराऐं। इसी प्रकार से शिकायतकर्ता गणेश कुमार निवासी नया रसुलपूर ने अपनी शिकायत मंे बताया कि प्रार्थी के प्लाट पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया जिसे उसने 21.8.2008 को खरीदा था, जिस पर उसका कब्जा था लेकिन अब भूमाफियाओं ने जबरिया कब्जा कर अन्य पक्ष को बेच दिया है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देश दिए है कि न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत को निस्तारित करें। इसी प्रकार से एक-एक फरियादी को सुनते हुए उनकी शिकायतो को निस्तारित कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किए। जनसुनवाई के दौरान एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम आदेश सागर, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र सिंह सहित दूर दराज से आए फरियादी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh