थाना उत्तर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक शातिर लूटेरा सुमित उर्फ मोनू पंडित चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार ।
 अभियुक्त सुमित उर्फ मोनू पंडित के विरुद्ध दर्ज हैं करीब एक दर्जन मुकदमे ।
 शातिर अभियुक्त आरटीओ विभाग का कर्मचारी व पुलिस बनकर आमजन के साथ टप्पेबाजी की घटना को देता था अंजाम ।
 अभियुक्त द्वारा दिनांक 11-06-23 को थाना उत्तर क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर के साथ 12 हजार रूपये की लूट की घटना भी कारित की गयी थी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखिबर खास द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि दिनाँक 11-06-2023 को थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत लूट करने वाला अभियुक्त बैंदी की पुलिया से कहीं घटना करने की फिराक में जा रहा है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंदी की पुलिया के पास चैकिंग की जाने लगी तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की घेराबंदी व जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त सुमित उर्फ मोनू पंडित से अवैध असलाह, कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है । अभियुक्त को पुलिस सुरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र श्रीनाथ शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1- एक अदद तमंचा 315 बोर ।
2- एक जिंदा कारतूस 315 बोर ।
3- एक खोखा कारतूस 315 बोर ।
4- चोरी की मोटरसाइकिल ।

अभियुक्त सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 294/21 धारा 417,419,420 भादवि थाना टूण्डला ।
2- मु0अ0सं0 305/20 धारा 411,417,419 भादवि थाना टूण्डला ।
3- मु0अ0सं0 13/23 धारा 506,57 भादवि थाना उत्तर ।
4- मु0अ0सं0 249/23 धारा 379,411 भादवि थाना उत्तर ।
5- मु0अ0सं0 624/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना उत्तर ।
6- मु0अ0सं0 426/23 धारा 392 भादवि थाना उत्तर ।
7- मु0अ0सं0 286/23 धारा 420,379 भादवि थाना उत्तर ।
8- मु0अ0सं0 120/20 धारा 170,419,420 भादवि थाना मक्खनपुर ।
9- मु0अ0सं0 121/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर ।
10-मु0अ0सं0 138/21 धारा 379,411 भादवि थाना मटसेना ।
11-मु0अ0सं0 184/19 धारा 147,148,149,279,302,307,34 भादवि थाना सिरसागंज ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक अपराध सुशील कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 धर्मेंद्र सिंह, 3- उ0नि0 महावार सिंह, 4- उ0नि0 हरिभान गौतम, 5- उ0नि0 सतीश चंद्र, 6- मु0आ0 अजीत कुमार, 7- मु0आ0 अजय कुमार, 8- मु0आ0 सुनील कुमार, 9- आ0 सागर सिरोहा, 10- आ0 अंकित कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

सर्विलाँस सेल-
1- उ0नि0 नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलांस सेल, 2- मु0आ0 181 प्रशान्त कुमार, 3-मु0आ0 186 करनवीर सिह, 4-मु0आ0 326 अनिल कुमार, 5- आरक्षी 118 रघुराज सिहं, 6-आरक्षी 1384 प्रवीन कुमार, 7-आरक्षी 870 देवेन्द्र कुमार, 8-आरक्षी 723 कृष्णकुमार, 9-आरक्षी1176 लोकेश गौतम ।

एसओजी टीम-
1- मु0आ0 439 जय नारायण, 2- मु0आ0 953 ललित शर्मा, 3- मु0आ0 380 हरवीर कुन्तल, 4- आरक्षी 920 सन्दीप कुमार, 5- आरक्षी 879 जय प्रकाश ।

About Author

Join us Our Social Media