स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही जगह जगह बने नर्सिंग होम बन रहे है जानलेवा निर्दोषों के बने जान के दुश्मन एक और महिला की चिकित्सक की लापरवाही से मौत परिजनों का हंगामा लापरवाही का आरोप
फिरोजाबाद जिले के नेशनल हाईवे किनारे स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से तमाम नर्सिंग होम खोल रखे है इसी में राधारानी हॉस्पिटल में प्रसूता गीता देवी पत्नी सुबोध कुमार निवासी खेरिया अहमद को भर्ती कराया गया खून की कमी बताई परिजनों खून लेकर आये लेकिन बिना खून चढ़ाए ऑपरेशन कर दिया जिसके कारण गीता देवी की मौत हो गयी परिजनो ने जमकर हंगामा किया हॉस्पिटल स्टॉप पर लापरवाही का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की हॉस्पिटल स्टाफ चुपचाप भाग ऐसे हॉस्पिटल तमाम स्वास्थ्य विभाग की महीना दारी के कारण चल रहे है जिनमे न ट्रेंड चिकित्सक है न स्टाफ
About Author
Post Views: 253