फिरोजाबाद। फिरोजाबाद युवा उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष दुष्यंत यादव के निवास गंज मौहल्ला में संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष रवींद्रलाल तिवारी एवं युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि कोटला रोड पर लगने वाला मंगल बाजार अपने यथा स्थान पर लगाये जाएं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल का काम बाजार को बनाना होता है। उन्होंने मंगल बाजार में यातायात व्यवस्था को सही करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। वहीं नगर निगम द्वारा आगरा गेट पर 13 दुकाने के लिए लोहे के खोके प्रदान किये जाएं। बैठक का संचालन युवा प्रभारी शुभम् राजपूत ने किया। बैठक में जिला महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, शमशुल सिद्दीकी, देवांश शर्मा, मोहम्मद शादाब, नूरनबी सिद्दीकी, भूपेंद्र, सुनील गुप्ता, आसिम खान, शोभित जैन, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 221