छुटपुट हंगामें के बीच सम्पन्न हुई नगर निगम की बोर्ड की प्रथम बैठक
-नगर निगम के पॉलीवाल हॉल में आयोजित बोर्ड की बैठक में 17 प्रस्ताव हुए पास
फिरोजाबाद। नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता में बोर्ड की पहली बैठक शोर-शराबे के बीच हुई। बैठक में सर्व सम्मति से 17 प्रस्ताव पास किये गये। बोर्ड मीटिंग में 2023-24 का बजट पेश किया गया।
सर्वसम्मति से पार्षद देशदीपक यादव के कहने पर सदन में एक स्वर में बजट पास हो गया। वही थाना रामगढ़ को लेकर सदन में काफी देर तक शोर-शराबा रहा। विपक्षी पार्षदों द्वारा पुराने थाना रामगढ़ जीर्णोद्वारा कराने के साथ ही पानी टंकी की स्थापना कराने की मांग की गई। लेकिन शासन के आदेश पर पुराने थाने का जीर्णोद्धार करने के लिए भाजपा के सभी पार्षदों ने एक सुर में समर्थन देते हुए थाने का प्रस्ताव पास कराया। वहीं नगर के बीचो-बीच घंटाघर का जीर्णोद्धार, जलेसर रोड स्थित खतताघर पर पार्क निर्माण, नगर निगम के पॉलीवाल हॉल का जीर्णोद्धार के साथ-साथ कई प्रस्ताव पास किए गए। बोर्ड मीटिंग में एमएलसी फिरोजाबाद आगरा विजय शिवहरे, नगर विधायक मनीष असीजा, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के साथ-साथ बोर्ड के सभी पार्षद भी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh